- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब भाजपा सरकार द्वारा लाई गई मंगला पशु बीमा योजना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक खबर को पोस्ट कर इस योजना को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगला पशु बीमा योजना में पशुपालक की लॉटरी द्वारा चयन करने की प्रक्रिया अव्यवहारिक करार दिया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राज्य सरकार को इस योजना को सरल कर व्यवहारिक बनाने की अपील की है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि हमारी सरकार ने पशुपालकों के 2-2 पशुधन जैसे गाय-भैंस का बीमा करने के लिए कामधेनु पशु बीमा योजना शुरू की थी जिसमें 40,000 रु प्रति पशु का बीमा निशुल्क करवाया जाना था। इस योजना में सरकार ने 20 लाख पशुओं का लक्ष्य रखा था परन्तु यह योजना इतनी आकर्षक थी कि 80 लाख के करीब पशुओं के बीमा का पंजीकरण करवा दिया था।
हमारी सरकार ने योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी पंजीकृत पशुओं को योजना के अंतर्गत कवर किया और सर्वे का काम शुरू किया। हालांकि आचार संहिता के कारण ये काम रुक गया और नई सरकार ने योजना को बंद कर दिया।
मंगला पशु बीमा योजना में पशुपालक नहीं दिखा रहे हैं दिलचस्पी
अब भाजपा सरकार द्वारा लाई गई मंगला पशु बीमा योजना में पशुपालक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। साथ ही, लॉटरी द्वारा चयन करने की प्रक्रिया भी अव्यवहारिक है। राज्य सरकार को इस योजना को सरल कर व्यवहारिक बनाना चाहिए जिससे पशुपालकों को लाभ मिल सके।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें