- SHARE
-
जयपुर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास एवं कल्याण से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान को लेकर तीन दिवसीय चिन्तन शिविर आज से उदयपुर में शुरू होगा। ये शीविर आज से झीलों की नगरी उदयपुर में फतेहसागर झील के किनारे स्थित होटल रेडिसन ब्लू पैलेस में आयोजित किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने बताया कि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी आज सुबह 9.30 बजे शिविर का शुभारंभ करेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के महिला एवं बाल विकास विभागों के मंत्री भी शामिल होंगे। साथ ही मंत्रालय की प्रमुख पहलों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया जाएगा।
मंत्रालय की प्रमुख पहलों को किया जाएगा रेखांकित
कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में मंत्रालय की प्रमुख पहलों मिशन वात्सल्य, मिशन शक्ति और मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 को रेखांकित किया जाएगा। इन सत्रों का उद्देश्य महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकालना और महिलाओं के कल्याण और बच्चों के विकास को मजबूत बनाने के लिए भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना है।
सर्वोत्तम नवाचार एवं अभ्यासों का प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा
शिविर के दौरान महिलाओं और बच्चों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से की गई सफल पहलों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से सर्वोत्तम नवाचार एवं अभ्यासों का प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। साथ ही लाभार्थियों को बेहतर तरीके से सेवाएं प्रदान करने के लिए इन प्रथाओं को और अधिक जिलों में कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें