- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा औषधालयों में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा। इस बात की जानकारी आयुर्वेद मंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने आज प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में दी है।
राजस्थान की भजनलाल सरकार में उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा ने कहा कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र के औषधालयों में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा। कनिष्ठ आयुर्वेद नर्स व कम्पाउण्डर के 740 पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है। इसके अतिरिक्त परिचारक के 1 हजार 702 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु भी विभागीय प्रस्तावों के आधार पर प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर रिक्त पदों को भरा जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र खींवसर में वित्त विभाग की स्वीकृति तथा गुणावगुण के आधार पर चिकित्साधिकारी के रिक्त पदों को नियमानुसार भरने की कार्यवाही की जाएगी।
बैरवा ने सदन के पटल पर रखा ये विवरण
इससे पहले विधायक रेवन्तराम डांगा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में प्रेम चन्द बैरवा ने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र खींवसर में आयुर्वेद विभागान्तर्गत एक ब्लॉक आयुष चिकित्सालय, एक चिकित्सालय एवं 16 औषधालय संचालित हैं। प्रेम चन्द बैरवा ने इन चिकित्सालय व औषधालयों में स्वीकृत एवं कार्यरत सहित रिक्त पदों का संवर्गवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र खींवसर के चिकित्सालय व औषधालयों में उपलब्ध रहने वाली औषधियां एवं विगत 3 वर्षों में आपूर्ति, वितरित औषधियों का संख्यात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा।
PC: hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें