Rajasthan: वर्ष 2027 तक भजनलाल सरकार करेगी ऐसा, सीएम ने भरी सभा में कर दिया है इस बात का ऐलान

Hanuman | Saturday, 15 Feb 2025 08:11:10 AM
Rajasthan: Bhajanlal government will do this by the year 2027, CM has announced this in a public meeting

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने वर्ष 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। हमारी सरकार किसानों का दर्द समझती है और उन्हें सस्ती एवं सुलभ बिजली उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कुचामनसिटी में स्व. भंवराराम कड़वा के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ये बात कही है। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमने किसानों के लिए सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 8 हजार रुपए करने, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने के साथ ही पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना एवं मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिटों की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों की सेवा को अपना ध्येय मानकर युवा, किसान, महिलाओं एवं जरूरतमंदों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। हर क्षेत्र में विकास और सेवा की भावना के साथ हमारी सरकार हर वर्ग, हर व्यक्ति की खुशहाली और उन्नति सुनिश्चित कर रही है।

हमने पहले 1 साल में पानी और बिजली को प्राथमिकता पर रखा: भजनलाल
सीएम ने कहा कि प्रदेश के विकास एवं किसान कल्याण के लिए हमने पहले 1 साल में पानी और बिजली को प्राथमिकता पर रखा। राज्य सरकार प्रदेश में पानी की पर्याप्त उपलब्धता को सुनिश्चित करने की दिशा में राम जलसेतु लिंक परियोजना (पार्वती-कालीसिंध-चंबल -ईआरसीपी ), शेखावाटी क्षेत्र के लिए यमुना जल समझौता, दक्षिणी राजस्थान के लिए देवास परियोजना का मार्ग प्रशस्त करने के साथ ही इंदिरा गांधी नहर परियोजना एवं माही परियोजना को भी सुदृढ़ कर रही है। 

PC:  dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.