- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अब मंदिरों की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने अपनी अध्यक्षता में देवस्थान विभाग की समीक्षा बैठक इस संबध में अधिकारियों को सख्स निर्देश दे दिए हैं।
देवस्थान मंत्री कुमावत ने मंदिरों की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेशभर में जिला कलेक्टर्स व एसडीएम के सहयोग से अतिक्रमण चिन्हित कर उसे कब्जामुक्त किया जाए। साथ ही उन्होंने मंदिरों की आय बढ़ाने के लिए कृषि योग्य भूमि पर बागवानी करने के लिए वर्षाकाल में फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। इस बैठक में देवस्थान विभाग की वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति तथा वर्ष 2025-26 के बजट घोषणा पर विस्तार से चर्चा हुई।
देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने अधिकारियों को बजट में स्वीकृत योजनाओं और कार्यों को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि बजट में स्वीकृत कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहना चाहिए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को बजट में स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता पर रखते हुए अपनी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री कुमावत ने राजस्थान व अन्य प्रदेशों में देवस्थान विभाग के मंदिरों के जीर्णोद्धार और मरम्मत कार्यों के लिए जल्द से जल्द डीपीआर बनाकर कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना को लेकर दिए ये निर्देश
बैठक में उन्होंने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत वर्ष-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने के साथ ही सिन्धु दर्शन यात्रा योजना का संशोधित प्रारूप लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें