Rajasthan: भजनलाल सरकार अब इस मामले में उठाएगी कठोर कदम, विधानसभा में हो गया है ऐलान

Hanuman | Monday, 03 Mar 2025 05:00:04 PM
Rajasthan: Bhajanlal government will now take strict action in this matter, announcement has been made in the assembly

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अब गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर के कई क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में उपचार के लिए उपलब्ध आवश्यक दवाइयों और ड्रग्स का दुरूपयोग कई युवाओं द्वारा नशे के लिए जाने के मामले में कठोर कदम उठाने वाला है। इस बात की जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सोमवार को विधान सभा में दी है। 

शून्यकाल के दौरान विधायक गुरवीर सिंह के ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए गए सवाल पर जवाब देते हुए खींवसर ने ये बात कही है। उन्होंने इसदौरान कहा कि युवा पीढ़ी पर देश का भविष्य निर्भर है।

गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर के कई क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में उपचार के लिए उपलब्ध आवश्यक दवाईयों और ड्रग्स का दुरूपयोग कई युवाओं द्वारा नशे के लिए हो रहा है। इस क्षेत्र में बिकने वाले 9 ड्रग्स को सरकार ने बैन भी किया हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस गंभीर विषय पर जांच कर कठोर कदम उठाएगी।

PC: dipr.rajasthan

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.