Rajasthan: महंगाई राहत कैंप पर BJP MLA का हंगामा, सीएम गहलोत ने बोल दी बड़ी बात, ऐसा पहली बार देखा

Samachar Jagat | Wednesday, 26 Apr 2023 08:56:00 AM
Rajasthan: BJP MLA's uproar over inflation relief camp, CM Gehlot spoke big

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने का काम कर रहे है और दो दिनों से प्रदेशभर में महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे है। जिसके तहत लोग रजिस्ट्रेशन करवाकर 10 योजनाओं का लाभ सीधा ले सकते है। लेकिन ये भी भाजपा को रास नहीं आ रहा है।

राहत कैम्पों को लेकर सियासी पारा भी उबाल पर है। इधर राजस्थान के कोटा के रामगंजमंडी में आयोजित महंगाई राहत कैम्प पर भाजपा विधायक मदन दिलावर ने हंगामा किया। शिविर की अव्यवस्थाओं पर भड़कते हुए दिलावर ने वहां मौजूद अफसरों और स्टाफ को खूब खरी-खरी सुनाई। विधायक ने लैपटाप की पिन निकालकर शिविर के कार्य को बंद किया और सरकार के आयोजन में व्यवधान पैदा किया। जिसके बाद उन पर रात को प्रकरण दर्ज कर लिया गया।

इस मामले में प्रदेश के सीएम ने भी दिलावर पर निशाना साधा और कहा 50 वर्षों के राजनीतिक करियर में पहली बार देख रहा हूं की कोई पार्टी जनता को महंगाई से मिलने वाली राहत का भी विरोध कर रही है। गहलोत ने ट्वीट किया और लिखा भाजपा के एक विधायक ने महंगाई राहत कैंप को बंद करने का प्रयास किया।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.