Rajasthan: भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- सरकार में दखल ना हो...

Hanuman | Friday, 03 Jan 2025 01:13:24 PM
Rajasthan: BJP's state in-charge made a big statement about Vasundhara Raje

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल एक बार फिर से सुर्खियों में आए हैं। अब वह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर दिए बयान को लेकर चर्चा में आए हैं। उनका इंटरव्यू का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि राजस्थान में वसुंधरा राजे की ही सरकार है। राधा मोहन दास अग्रवाल ने साक्षात्कार में कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर वसुंधरा राजे का पूरा आर्शीवाद है, वे आज भी पार्टी के हर महत्वपूर्ण फैसले में पूरी तरह से इन्वॉल्व हैं।

इस दौरान राधा मोहन दास अग्रवाल   ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने 10 साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में राजे ने प्रशासनिक दृढ़ता और स्पष्टता के साथ काम किया है, वे आप भी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने इस दौरान ये भी बोल दिया कि सरकार में तो एक छोटे से कार्यकर्ता का भी दखल होता है, ऐसे में पूर्व सीएम राजे का सरकार में दखल ना हो, ये कैसे कहा जा सकता है। 

मंत्रिमंडल फेरबदल को लेेकर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कही ये बात
प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के बयान से अब उन खबरों को भी बल मिल रहा है, जिनमें बताया गया है कि भजनलाल मंत्रिमंडल में अब वसुंधरा राजे के समर्थक विधायकों को भी जगह मिलेगी। हाल ही में वसुंधरा राजे दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात कर चुकी हैं। हालांकि मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल ने बोल दिया कि यह मुख्यमंत्री का डोमेन है, ये उनका फैसला है कि विस्तार होगा या नहीं होगा, अगर बदलाव होगा तो उसमें कौन-कौन शामिल होगा। 

PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.