- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में राजस्थान का बजट 2025 पेश किया। बजट में कई बड़ी घोषणाएं भी की गई। 1 लाख 25 हजार सरकारी नौकरी, 150 यूनिट फ्री बिजली, 2 लाख परिवार को नए पट्टे और दो लाख मकनों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने के साथ ही मेट्रो के सैंकंड फेज के साथ और भी कई घोषणाएं हुई।
बजट घोषणाओं के बाद अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने अपनी गारंटी भुला दी। भाजपा के घोषणा पत्र में बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद और गेहूं की 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीद की गारंटी दी गई, पर इस बजट में बाजरे की खरीद का कोई जिक्र नहीं हुआ।
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि पिछले बजट में राज्य सरकार ने एक साल में 1 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। अब राज्य सरकार खुद ही मान रही है कि 59,000 नौकरियां ही दे पाई है जिनमें भी अधिकांश हमारे कार्यकाल में शुरू हुई भर्तियां थीं। राजस्थान के पूर्व सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने वादा था कि जैसे ही यहां भाजपा सरकार बनेगी, राजस्थान के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि में 12 हजार रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे परन्तु राजस्थान की भाजपा सरकार दूसरे बजट में भी केवल 9,000 रुपये ही किसान सम्मान निधि कर सकी है। राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर पेट्रोल, डीजल के दाम पड़ोसी राज्य हरियाणा के समान हो जाएंगे परन्तु सत्ता में आते ही ये गारंटी भी भाजपा सरकार ने भुला दी है।
pc- news tak