Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अचानक ही उठा लिया ये बड़ा कदम, हर कोई रह गया हैरान

Samachar Jagat | Friday, 30 Aug 2024 11:09:36 AM
Rajasthan: CM Bhajan Lal suddenly took this big step, everyone was surprised

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंच गए। यहां पर अचानक ही सीएम भजनलाल शर्मा को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

भजनलाल शर्मा ने सवाई मानसिंह के बांगड़ परिसर में मरीजों से कुशलक्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा कई समस्याओं से अवगत करवाया। जिनका उन्होंने अस्पताल प्रशासन को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

निजी स्वास्थ्य जांच के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा ने चरक भवन में भी चिकित्सकीय स्टाफ को मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीएम ने बोल दिया कि अस्पताल प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि मरीजों को मेडिकल जांचों की रिपोर्ट के लिए अनावश्यक चक्कर नहीं लगाना पड़े। इस दौरान सवाई मानसिंह अस्पताल के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी सहित चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहे। 

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.