- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से बजट में आमजन के हित में कई घोषणाएं की है। मंत्रियों द्वारा बजट घोषनाओं की प्रभावी क्रियान्विती को लेकर समीक्षा बैठकें की जा रही रही हैं।
बैठक के पश्चात जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत एवं प्रभावी सचिव हरी मोहन मीणा ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान जोराराम कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हमेशा से प्रयास रहा है कि आमजन को बेहतर सडक़ों की कनेक्टविटी मिले। उन्होने अपनी बजट घोषणा में 57 करोड़ 50 लाख रुपए से रामपुरा से बालोतरा वाया अजीत, समदड़ी, जेठन्तरी, कनाना रोड के 49 किमी. सडक़ का निर्माण की घोषणा की।
18 करोड़ रुपए से सिणधरी से सिवाना मोकलसर 18 किमी डबल लाइन सडक़, 3 करोड़ की लागत से 11.5 किमी. मेगा हाइवे बाईपास से भांडियावास एवं भांडियावास से बालोतरा तक रिंग रोड़ निर्माण करने, 50 करोड़ की राशि से बालोतरा समेत 15 शहरों में रिंग रोड़ बनाया जाना प्रस्तावित है। यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उदेश्य से पचपदरा एवं सिवाना में बस स्टेण्ड संबंधी कार्य करवाया जाना प्रस्तावित किया है।
राजस्थान रिफानइरी का कार्य अंतिम चरण में
जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवीनतम बालोतरा जिले समेत सभी आठ जिलों में समस्त विभागों के जिला स्तरीय कार्यालयों की स्थापना के साथ ही आवष्यक आधारभूत संरचना निर्माण के लिए 1 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से राजस्थान रिफानइरी का कार्य अंतिम चरण में है। माह अगस्त, 2025 से चरणबद्ध रूप से उत्पादन प्रारम्भ कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके फलस्वरूप बाड़मेर-बालोतरा क्षेत्र में विकास एवं रोजग़ार के अवसरों का सृजन तो हो ही रहा है, साथ ही आगामी वर्ष पेट्रोलियम उत्पादों पर वेट के रूप में लगभग 2 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें