Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब दे दी है इस बात की मंजूरी, लम्बे समय से था इंतजार

Hanuman | Friday, 03 Jan 2025 08:26:41 AM
Rajasthan: CM Bhajanlal has now approved this, it was awaited for a long time

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से किसानों के हित में बड़ा कदम उठाया है। अब सीएम भजनलाल शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की राज्य बजट घोषणा की अनुपालना में प्रदेश की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में 27 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की मंजूरी दी है।

इन कार्यों में कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) बीकानेर में 3.08 करोड़ रुपए एवं कृषि उपज मंडी समिति (विशिष्ट श्रेणी) अलवर में 5.40 करोड़ रुपए के नवीन निर्माण कार्य, कृषि उपज मंडी समिति (फल एवं सब्जी) जयपुर के जमवारामगढ़ सब यार्ड में 9.02 करोड़ रुपए के नवीन निर्माण एवं विद्युत कार्य तथा कृषि उपज मंडी समिति (विशिष्ट श्रेणी) बारां में 9.49 करोड़ रुपए के नवीन निर्माण, विद्युत व ऑयल टेस्टिंग मशीन के कार्य शामिल हैं। राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में कृषि आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी।

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किए गए हैं कई महत्वपूर्ण फैसले 
आपको बता दें कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार कृषकों के कल्याण एवं कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। अन्नदाता किसानों की आय बढ़ाने और उनका जीवन खुशहाल बनाने के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं। सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र के बुनियादी ढ़ाचे को मजबूत बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब ये कदम उठाया है। इससे आगामी समय में किसानों को कृषि उपज मंडियों में कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगे, उन्हें किसी भी प्रकार से परेशान नहीं होना पड़ेगा। 

PC:  dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.