- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में बने नए जिलों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने अब विधानसभा में बड़ी बात कही है। सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए बोल दिया कि अशोक गहलोत सरकार ने जल्दबाजी में नए जिले एवं सम्भाग बनाए थे।
उन्होंने इस दौरान कहा कि गत सरकार ने बिना गुण-अवगुण के आधार पर जल्दबाजी में नए जिले एवं सम्भाग बनाए। 3 जिलों की तो आचार संहिता लगने से ठीक पहले ही घोषणा की गई। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान कहा कि वर्ष 1956 में प्रदेश में 26 जिले थे, तब से 67 वर्षों में मात्र 7 नए जिलों का गठन किया गया। गत सरकार ने अन्तिम वर्ष में एक साथ बिना सोचे-समझे 17 जिले बनाने का निर्णय लिया। हमारी सरकार ने विभिन्न मापदंडों के आधार पर परीक्षण कर जिलों एवं सम्भागों का पुनर्गठन किया।
सरकार प्रदेश में हर वर्ग को राहत प्रदान करने के लिए कर रही है प्रतिबद्धता के साथ काम
वहीं सीएम भजनलाल ने इस दौरान ये भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हर वर्ग को राहत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। हमने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1 हजार रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए किया। हमने गत सरकार द्वारा बकाया छोड़ी गई पेंशन का भी भुगतान किया। भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार ने दिसम्बर, 2024 तक देय पेंशन का भुगतान कर दिया है और इस वित्तीय वर्ष में माह अप्रैल, 2024 से लेकर जनवरी, 2025 तक 10 हजार 552 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान कर दिया गया है।
PC: dipr.rajasthan.
पडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें