Rajasthan:  भीमराव अंबेडकर को लेकर सीएम भजनलाल ने कही ये बड़ी बात, गहलोत ने भी दिया बयान

Hanuman | Monday, 14 Apr 2025 12:45:53 PM
Rajasthan: CM Bhajanlal said this big thing about Bhimrao Ambedkar, Gehlot also gave a statement

इंटरनेट डेस्क। भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज 134वीं जयंती है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज सीएम निवास पर संविधान शिल्पी ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सीएम भजनलाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि विकसित राजस्थान के निर्माण के लिए उनके आदर्श और सिद्धांत हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के ‘विकसित भारत के सपने को साकार करने हेतु कृतसंकल्पित भाजपा सरकार। पूज्य बाबासाहेब की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उन्होंने एक्स माध्यम से कहा कि सामाजिक न्याय के प्रणेता, भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार, भारत रत्न से सम्मानित, श्रद्धेय बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। शोषितों, वंचितों और उपेक्षितों के उत्थान तथा राष्ट्र निर्माण के लिए आपका अमूल्य योगदान हम सभी के लिए महान प्रेरणा है।

अंबेडकर ने जीवन पर्यंत दलितों, पिछड़ों तथा शोषितों के उत्थान के लिए अथक संघर्ष किया: गहलोत
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ.अंबेडकर ने जीवन पर्यंत दलितों, पिछड़ों तथा शोषितों के उत्थान के लिए अथक संघर्ष किया तथा समता आधारित समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया। उनकी दी हुई शिक्षा तथा मूल्यों को नई पीढ़ी को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया नमन
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि सामाजिक समता के अमर नेता, समाज पुनरुत्थान के महानायक, भारतीय संविधान के शिल्पकार, ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शत-शत नमन। बाबा साहेब को करोड़ों शोषितों, वंचितों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए राष्ट्र सदैव पुण्य-स्मरण करता रहेगा।

PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.