- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। प्रदेश में इस वायरस ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। गुरुवार को राजस्थान में 3,526 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
जबकि बीस लोगों ने अपनी जान गंवाई है। प्रदेश में एक दिन में मौत और पॉजिटिव का ये सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। इससे पहले राजस्थान में पिछले वर्ष 24 नवम्बर को सर्वाधिक 3,311 नए कोरोना मरीज मिले थे।
राजधानी जयपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां पर गुरुवार को 7 लोगों की मौत होने के साथ ही 658 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अभी तक 2,886 लोगों की यह वायरस जान ले चुका है। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या भी बढक़र 350317 हो गई है।
गुरुवार को प्रदेश के नौ जिलों से सौ से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। जयपुर से 658, उदयपुर से 497, जोधपुर से 372, कोटा से 310, डूंगरपुर से 215, अलवर से 174, चित्तौडगढ़ से 125, सिरोही से 105 और राजसमंद 104 नए रोगी मिले हैं। राजस्थान के सभी जिलों से कोरोना मरीज सामने आए हैं।