- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के कई अन्य राज्यों की तरह ही राजस्थान में कोरोना की रफ्तार अब बेकाबू होती नजर आ रही है। प्रदेश में तीन महीने बाद एक दिन में आठ से अधिक नए कोरोना मरीज राजस्थान में मिले हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर 853 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
इससे पहले 25 दिसंबर को आठ सौ से अधिक नए कोरोना मरीज मिले थे। इस साल प्रतिदिन कोरोना मरीजों का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना वायरस के कारण तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस कारण प्रदेश में इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढक़र 2811 हो गई है। राजस्थान में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3, 28,743 हो गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को सर्वाधिक कोराना मरीज राजधानी जयपुर से मिले हैं। यहां से 140 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि जोधपुर 124 मामले सामने आए हैं। वहीं कोटा से 89, उदयपुर से 79, सिरोही से 76 और अजमेर से 58 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा भी कई राज्यों से कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले हैं।