Rajasthan: उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने अब इन्हें दी है बड़ी सौगात, खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे

Hanuman | Monday, 24 Feb 2025 08:39:10 AM
Rajasthan: Deputy Chief Minister Premchand Bairwa has now given them a big gift, the faces of the beneficiaries lit up

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब चिकित्सा, सामाजिक पेंशन सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ व मेधावी छात्राओं को बड़ी सौगात दी है।  उप मुख्यमंत्री व भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने रविवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के चिकित्सा, सामाजिक पेंशन सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ व मेधावी छात्राओं को स्कूटिया वितरित की।  प्रेमचन्द बैरवा ने रविवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में 2025-26 में की गई बजट घोषणाओ को जल्द क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

उप मुख्यमंत्री बैरवा ने इस दौरान कहा कि बजट घोषणाओं के जल्द व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री व राज्य सरकार संवेदनशील है। बजट घोषणाओं के धरातल पर जल्द क्रियान्वयन से आमजन को इसका त्वरित लाभ मिलेगा। अधिकारी जल्द से जल्द इसकी क्रियान्विति करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रेमचंद बैरवा ने सुशासन के लिए आवश्यक सभी बिंदुओं पर चर्चा की तथा बजट घोषणाओं के साथ ही ई-फाइल प्रणाली, फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, सीएमआईएस-मुख्यमंत्री घोषणाओं एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की क्रियान्विति एवं संकल्प पत्र के बिन्दुओं की क्रियान्विति की समीक्षा कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विकास योजनाओं से आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री बैरवा ने विभिन्न योजनाओं की लगाई गई स्टॉल्स का किया अवलोकन
उप मुख्यमंत्री बैरवा ने भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित लाभ वितरण कार्यक्रम मे विभिन्न योजनाओं की लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया। चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, राजीविका, समाज कल्याण सहित कुल 18 विभागों की स्टॉल्स लगाई गई।

PC:  dipr.rajasthan 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.