Rajasthan: राजभवन से जारी ट्वीट को लेकर डोटासरा ने कसा तंज, भजनलाल सरकार को बता दिया एनपीए

Hanuman | Friday, 24 Jan 2025 09:31:05 AM
Rajasthan: Dotasra took a dig at the tweet issued from Raj Bhavan, called Bhajan Lal government an NPA

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजभवन से जारी एक ट्वीट को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।  राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि सिर्फ मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही एनपीए।

एक कार्यक्रम में सुना था राजस्थान में भाजपा सरकार के ज्यादातर मंत्री एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) हैं, लेकिन राजभवन से जारी यह ट्वीट देखकर लगता है कि पूरी सरकार ही एनपीए है।

डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी एवं अकर्मण्यता की वजह से मंत्रियों का काम महामहिम राज्यपाल को करना पड़ा रहा है। राज्यपाल महोदय को जिलों में जाकर योजनाओं की समीक्षा बैठक करके अधिकारियों को जनता के काम करने के निर्देश देने पड़ रहे हैं। इसका मतलब ये है कि जिले के प्रभारी मंत्री और विभागीय मंत्री राज्य सरकार की योजनाओं की मॉनिटरिंग एवं धरातल पर क्रियान्वयन को लेकर पूरी तरह विफल हो रहे हैं।

PC:  rajasthantak, bhaskar, X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.