- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब श्रीगंगानगर में भी जिला प्रमुख के पद को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अब सीएम भजनलाल पर राज्य निर्वाचन आयोग पर सरकार के माध्यम से दबाव बनाकर जिला प्रमुख व जोन संख्या 16 के सदस्य का उपचुनाव नहीं करवाने का आरोप लगाया है।
राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अब इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि 1 साल में हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार न तो जनता का सामना कर पा रही है और न ही पिछले बजट में की गई घोषणाएं पूरी कर पा रही है। मुख्यमंत्री जी को भरतपुर के बाद श्रीगंगानगर में भी जिला प्रमुख के पद पर हार का डर सता रहा है। इसलिए वो जनता का सामना नहीं करना चाहते और राज्य निर्वाचन आयोग पर सरकार के माध्यम से दबाव बनाकर जिला प्रमुख व जोन संख्या 16 के सदस्य का उपचुनाव नहीं करवा रहे हैं। जबकि जोन संख्या 15 व 16 दोनों में सदस्यों के पद करीब चार माह से रिक्त हैं और निर्वाचन आयोग ने सरकार के इशारे पर सिर्फ जोन संख्या 15 में ही चुनाव करवा रहा है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने बजट को लेकर भी बोल दी है ये बड़ी बात
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि सरकार की नाकामी का यही हाल बजट घोषणाओं की पालना और योजनाओं के क्रियान्वयन में रहा है। 5 दिन बाद सरकार 2025-26 का बजट पेश करेगी, लेकिन इनकी पिछली बजट घोषणाओं का हाल देखिए। भाजपा सरकार ने बजट 2024-25 में टीएसपी क्षेत्र के लिए 1500 करोड़ की घोषणा की थी, लेकिन एक वर्ष में इन्होंने इन जिलों में 1 पैसा खर्च नहीं किया।
PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें