Rajasthan: संविदाकर्मियों के लिए आई खुशखबरी, जल्द ही भजनलाल सरकार करने वाली है ऐसा

Hanuman | Wednesday, 26 Feb 2025 08:31:43 AM
Rajasthan: Good news for contract workers, Bhajan Lal government is going to do this soon

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से संविदा पर जीएनएम के 2 हजार 338 पद, एएनएम के 3 हजार 58 पद एवं सीएचओ के 5 हजार 261 पदों पर भर्ती की जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र खींवसर ने मंगलवार को विधानसभा में इस बात की जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि सफल अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संविदाकर्मियों के नियमितिकरण की प्रक्रिया जारी है। पूर्व में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण के लिए नियमानुसार 15 वर्ष का प्रावधान था। डेढ़ वर्ष पहले ही नए नियम बनाकर इस अवधि को घटाकर 9 वर्ष किया गया है। संविदा कर्मियों के नियमितिकरण के लिए प्रत्येक 3 वर्ष की कार्यावधि के लिए 1 पॉइंट निर्धारित किया गया है। इस अनुसार 15 वर्षों से कार्यरत संविदा कार्मिकों को 5 पॉइंट्स एवं 9 वर्षों से कार्यरत संविदा कार्मिकों को 3 पॉइंट्स दिए गए हैं। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र खींवसर ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदाकर्मियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के अंशदान 60:40 के अनुपात में मानदेय दिया जाता है। 

विभिन्न संवर्ग के कुल 4518 नियमित पद सृजित किए गए हैं
खींवसर ने बताया कि वित्त (व्यय-1) विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अन्तर्गत पात्रता रखने वाले कार्यरत कार्मिकों हेतु संविदा पदों के स्थान पर विभिन्न संवर्ग के कुल 4518 नियमित पद सृजित किए गए हैं। 

PC:  dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.