Rajasthan: कानून राज कायम करने की जगह सिर्फ इवेंटबाजी में लगी है भाजपा सरकार: डोटासरा

Hanuman | Wednesday, 11 Dec 2024 03:21:34 PM
Rajasthan: Instead of establishing the rule of law, the BJP government is only engaged in event planning: Dotasra

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चल रहे तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के बीच में ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर कानून व्यवस्था को लेेकर निशाना साधा है। बालोतरा में विशनाराम मेघवाल की निर्मम हत्या को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में एक्स क माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में ट्वीट किया कि बालोतरा में विशनाराम मेघवाल की निर्मम हत्या अत्यंत दुखद एवं घोर निंदनीय है। मेघवाल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। प्रदेश में कमजोर कानून व्यवस्था की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद है, भाजपा सरकार कानून राज कायम करने की जगह सिर्फ इवेंटबाजी में लगी है।

दलितों पर लगातार अत्याचार एवं इस मामले में अब तक ठोक कार्रवाई नहीं होना भाजपा सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। सरकार से मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करें एवं उचित आर्थिक सहायता के साथ परिवार के सदस्य को नौकरी दें।

PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.