Rajasthan: चिकित्‍सा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Samachar Jagat | Thursday, 28 Jul 2022 02:36:16 PM
Rajasthan: Medical officer arrested for taking bribe

जयपुर |  राजस्थान के नागौर जिले में बृहस्पतिवार को राजकीय चिकित्सालय के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को एक मरीज का 'ऑपरेशन’ करने की एवज में पांच हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) के एक दल ने डीडवाना के राजकीय चिकित्सालय के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी इंद्रराम रणवां को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

एसीबी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके परिजन का 'ऑपरेशन’ करने के लिए आरोपी चिकित्‍सा अधिकारी रिश्वत मांग रहा है। इसके बाद एसीबी के एक दल ने शिकायत की सत्यापन के बाद जाल बिछाया और आरोपी को आज बृहस्पतिवार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.