Rajasthan: प्रदेश को नई सौगात, 13 अप्रैल से दौड़ेगी राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन

Samachar Jagat | Wednesday, 12 Apr 2023 08:57:21 AM
Rajasthan: New gift to the state, Rajasthan's first Vande Bharat train will run from April 13

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान को आज एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है और वो यह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसकों लेकर प्रदेश की जनता को लंबे समय से इंतजार था। ऐसे में राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार आल उद्घाटन के बाद ये ट्रेन 13 अप्रैल से आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट तक जाने वाली है और यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

बताया जा रहा है की अजमेर से दिल्ली 5 घंटे और जयपुर से दिल्ली के लिए 4 घंटे का समय लेगी। जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल से ट्रेन अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6ः20 बजे रवाना होगी और दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी। बीच में जयपुर, अलवर और गुड़गांव में ठहराव दिया गया है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.