- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार की किसानों के साथ वार्ता का कोई परिणाम नहीं निकलने पर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आठवें दौर की बातचीत का भी कोई नतीजा नहीं निकल सका है।
किसान 45 दिन से ठंड में सडक़ पर बैठे हैं। इसके बावजूद केंद्र सरकार ने अगली बैठक के लिए 7 दिन बाद का समय दिया है। यह मोदी सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को दिखाता है। मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट जल्दी ही इस मामले की सुनवाई कर निर्णय करेगा जिससे किसानों के साथ न्याय हो सके।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सरकार के साथ हुई वार्ता के दौरान किसान कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी वाला कानून बनाने की मांग पर अड़े रहे। अब अगली वार्ता 15 जनवरी को होगी।