- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से लोगों से कोरोना के कम होते प्रभाव के बीच इस वायरस को लेकर लापरवाही नहीं बरतने की अपील की है। इस संबंध में सीएम गहलोत ने ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ब्रिटेन, जर्मनी समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां सख्त की हैं। मुंबई में भी कोरोना के मामले पिछले दिनों में बढ़े हैं। यह कोरोना की तीसरी वेव का संकेत हो सकता है। इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें।
गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता रहा है। मंगलवार को इस वायरस के केवल 60 ही नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी कम हुई है।