- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कम होता नजर आ रहा है। रविवार को भी प्रदेश में केवल 502 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3 लाख 9 हजार 821 हो गई है।
राजधानी जयपुर में एक बार फिर से सौ से कम नए कोरोना मरीज मिले हैं। नए साल के तीसरे दिन जयपुर में केवल 81 नए कोरोना मरीज मिले हैं। रविवार को धौलपुर जिले में तो एक भी मरीज नहीं मिला था। प्रदेश में यह वायरस 2710 लोगों की जान ले चुका है।
राजस्थान में केवल 8,491 लोगों का ही इलाज चल रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में 1592 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जोधपुर में कोरोना के 804 और कोटा में 636 सक्रिय मामले हैं। अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 801 लोग कोरोना वायरस को शिकस्त देने में सफल हुए हैं।