- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बीकानेर जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, बीकानेर शहर में आज सुबह 8 बजकर 01 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
बीकानेर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। सुबह-सुबह भूकंप के झटके आने से स्थानीय लोगों में दहशत पैदा हो गई। भूकंप का केन्द्र बीकानेर से 420 किमी उत्तर पश्चिम में बताया जा रहा है।
इस दौरान कुछ लोग घरों से बाहर निकले। आसपास के लोगों से उन्होंने इस संबंध में चर्चा भी की, लेकिन भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण सभी लोगों को इसके झटके महसूस नहीं हो सके। बीकानेर में आज आए इस भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। गौरतलब है कि देश के दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी पिछले कुछ माह से हल्के भूकंप के झटके लग चुके हैं।