इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार तडक़े एक भीषण सडक़ हादसा हुआ। इस सडक़ हादसे में सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम जी के दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, यह सडक़ दुर्घटना रात करीब 2 से ढाई बजे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 पर टोंक जिला मुख्यालय से करीब एक किमी दूर सदर थाना क्षेत्र में हुई।
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की जीप को ट्रेलर द्वारा ट्रक्कर मारने के कारण ये सडक़ हादसा हुआ। इस सडक़ दुर्घटना में शिकार हुए लोग मध्यप्रदेश के निवासी हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जाब्ते ने मौके पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार, मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुरा के एक परिवार के लोग खाटू श्याम जी के दर्शन करके रात करीब 9.30 बजे वापस लौट रहे थे।