जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने मकर सक्रांति को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने मकर सक्रांति त्योहार के मौके पर चाइनीज मांझे पर रोक लगा दी है। इस संबंध में गृह विभाग ने भी अपनी ओर से आदेश जारी कर दिए हैं।

विभाग ने सभी जिला मजिस्ट्रेट, जयपुर और जोधपुर के पुलिस आयुक्त को पतंगबाजी के लिए बेचे जाने वाले चाइनीज मांझे पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है।

गृह विभाग ने अपने आदेश में कहा कि चाइनीज मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण से बनाया जाता है, जो बेहद धारदार और विद्युत का सुचालक होता है। इस मांझे के उपयोग के दौरानचालकों और पक्षियों के जान-माल का नुकसान होता है।
यह लोगों के लिए जानलेवा भी साबित होता है। इसी कारण राजस्थान सरकार ने धातु वाले मांझा और चाइनीज मांझे की थोक और खुदरा बिक्री या इसके उपयोग पर रोक लगाने का आदेश दिया है।