- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से 24 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्रालय खुद के पास होने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही विधानसभा में बजट पेश करेंगे।
इससे पहले बुधवार को पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा का छठा सत्र शुरू हुआ। राज्यपाल कलराज मिश्र ने पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा के छठे सत्र में अभिभाषण दिया। देश के इतिहास में पहली बार किसी विधानसभा में राज्यपाल ने सदन में संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का वाचन किया।
राज्यपाल मिश्र को अभिभाषण के लिए सदन में प्रोसेशन में ले जाया गया। मिश्र ने 45 मिनट में पूरा अभिभाषण पढ़ा। राज्यपाल ने बुधवार को 11.05 बजे अभिभाषण पढऩा शुरू किया और 11.50 बजे तक अभिभाषण पूरा किया। इस बार बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। कई मुददें पर विधानसभा में हंगामा हो सकता है।