इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 400 से भी नीचे पहुंच गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में मंगलवार को केवल 397 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे राजस्थान में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3 लाख 10 हजार 675 हो गई है।

राहत की बात ये है कि राजस्थान में अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है। यानी प्रदेश में अब 3 लाख 126 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं। राजस्थान के 33 में से चार जिलों में मंगलवार को एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है। मंगलवार को 5 मरीजों की मौत हुई है।
मंगलवार को एक बार फिर से राजस्थान में सबसे अधिक कोरोना मरीज राजधानी जयपुर में ही मिले हैं। यहां 88 नए कोरोना मरीज मिले हैं।