- SHARE
-
जयपुर। बीसलपुर परियोजना से वंचित रहे बस्सी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों एवं चिकित्सालयों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जोडऩे के प्रयास किए जाएंगे।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री की ओर आज विधानसभा में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना ने इस प्रकार की जानकारी दी है। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना ने प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि बीसलपुर परियोजना का कार्य वर्ष 2013 में शुरू हुआ था और इसका कार्य वर्ष 2018 में पूरा हो गया है।
योजना से वंचित रहे गांवों व विद्यालयों तथा चिकित्सालयों के साथ ऐसे क्षेत्र जहां पेयजल नहीं पहुंचा है वहां जल जीवन मिशन के तहत पेयजल पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालय व चिकित्सालय जहां पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है और वहां पर बीसलपुर पेयजल योजना की लाइन यदि नजदीक है तो उन्हें जोडऩे के प्रयास किए जाएंगे।