इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नागौर जिले से खींवसर थाना इलाके में हुए सडक़ हादसे पर दुख जाताया है।
राजस्थान के पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने आज ट्वीट कर कहा कि नागौर जिले के खींवसर में कल हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में सांचौर के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे के मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
नागौर में बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे पेड़ से जा टकराई थी। इस सडक़ हादसे में 2 पुरुष और 2 महिलाओं की मौत हो गई थी। एक ही परिवार के ये लोग जालोर के सांचौर से मुकाम धाम जा रहे थे। इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख जताया था।