- SHARE
-
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण राजस्थान में बारिश का दौर बना हुआ है। पिछले एक दिन में प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली है।
पिछले 24 घंटे में राजधानी जयपुर के साथ ही अलवर, सीकर, झुंझुनूं सहित कई शहरों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में सबसे ज्यादा 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं राजधानी जयपुर के सांभर में भी मंगलवार को 47 मिमी बारिश हुई।
हालांकि जयपुर में बादलों के छाए रहने के कारण लोगों को सर्दी से राहत मिली है। अब मौसम खुलने के बाद तेज ठंड पडऩे की संभावना है। जयपुर में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है।