- SHARE
-
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के राजस्थान के दो दिवसीय दौरे से पहले आज अशोक गहलोत कैबिनेट की सीएम निवास पर दोपहर 12 बजे महत्वपूर्ण बैठक होगी।
विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व होने वाली इस बैठक में बजट सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों को विचार-विमर्श कर मंजूरी दी जाएगी। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण को भी इस बैठक में स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही आगामी विधानसभा सत्र में तीनों संशोधित कृषि बिलों को नए सिरे से फिर से सदन में रखे जाने के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया जा सकता है। अभी ये तीनों ही संशोधन बिल राजभवन में अटके हुए हैं।
बताया जा रहा है कि इस बैठक के लिए लगभग 15-16 प्रस्तावों को कार्यसूची में जगह दी गई है। बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के राजस्थान दौरे की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान दौरे पर रहेंगे।