Rajasthan: अब भजनलाल सरकार जल्द ही करने वाली है ऐसा, किसानों को मिलेगा फायदा

Hanuman | Tuesday, 11 Mar 2025 07:57:18 AM
Rajasthan: Now Bhajanlal government is going to do this soon, farmers will get benefit

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा दावा की शेष राशि का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। 

ये संबंध में उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने सोमवार को विधानसभा में दी है।  केके विश्नोई ने सोमवार को कृषि मंत्री की ओर से जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2023 और रबी 2023-24 की फसल बीमा दावा राशि का वितरण किया जा रहा है। 

शेष राशि का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा
रबी 2023-24 के लिए 1012.10 करोड़ रुपए की राशि किसानों को वितरित कर दी गई है, जबकि शेष राशि का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा। इसी प्रकार, खरीफ 2023 के लिए कुल 1583.53 करोड़ रुपए की राशि पात्र किसानों को वितरित कर दी गई है।

खरीफ 2023 के लिए 1,91,735 पॉलिसीधारकों को कुल 207.56 करोड़ रुपए वितरित किए गए 
शून्यकाल के दौरान, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने सदन के सदस्य अजय सिंह द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए गए प्रश्न का उत्तर दिया। उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने इस दौरान कहा कि नागौर (डीडवाना-कुचामन) सहित जिले के अविवादित फसल कटाई प्रयोग एवं फसल कटाई उपरांत होने वाले नुकसान के आधार पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के तहत खरीफ 2023 के लिए 1,91,735 पॉलिसीधारकों को कुल 207.56 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। इसी प्रकार रबी 2023-24 के लिए 44,625 पॉलिसीधारकों को 52.19 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं।

PC:   business-standard, rajasthan.ndtv,  english.mathrubhumi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.