Rajasthan: अमृत आहार योजना को लेकर अब उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दे दिए हैं ये निर्देश, अब ज्यादा मिलेगी ये चीज

Hanuman | Wednesday, 25 Jun 2025 07:37:41 AM
Rajasthan: Now Deputy Chief Minister Diya Kumari has given these instructions regarding Amrit Aahar Yojana, now this thing will be available in more quantity

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय और पोषण आहार में दूध की मात्रा बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय, पोषण आहार में दूध की मात्रा बढ़ाने, और आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपए व्यय करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की है। दिया कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में महिला अधिकारियों और निदेशालयों की मौजूदगी में विभाग की विभिन्न योजनाओं और बजट घोषणाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में दिया कुमारी ने 3 हजार 688 भवनों की मरम्मत के लिए समग्र शिक्षा अभियान से समन्वय कर शीघ्र कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने ‘अमृत आहार योजना’ के अंतर्गत सप्ताह में 5 दिन वितरित किए जा रहें दूध की मात्रा बढ़ाकर वितरित किए जाने पर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ‘न्यूट्रि-किट योजना’ के प्रभावी क्रियान्वयन की स्थिति जानी गई।  दिया कुमारी ने इस बैठक में राज्य द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में किए गए उल्लेखनीय प्रदर्शन की भी सराहना की, जिसमें राजस्थान अग्रणी राज्यों में शामिल है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस योजनाओं की भी की समीक्षा
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बैठक में पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केंद्र, आदर्श आंगनबाड़ी, सखी केंद्र, उड़ान योजना, नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, कौशल सामथ्र्य योजना, और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। 

PC:  indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.