Rajasthan Politics: सरकारी गाड़ी के बाद किरोड़ीलाल के हाथ से गया सरकारी बंगला भी, क्या कैबिनेट विस्तार में जाएगा मंत्री पद भी....

Shivkishore | Monday, 03 Mar 2025 11:04:00 AM
Rajasthan Politics: After the government car, Kirori Lal also lost his government bungalow, will he lose his ministerial post in the cabinet expansion as well...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा हमेशा चर्चाओं में रहते हैं, कभी मंत्री पद छोड़ने के लिए तो कभी फोन टैपिंग के लिए कभी एसआई भर्ती परीक्षा निरस्त करवाने के लिए तो कभी विधानसभा सत्र से छुट्टी लेकर फ्री रहने के लिए। ऐसे में उनकी एक बार फिर से चर्चा चल पड़ी है। इस बार वो चर्चाओं में इस कारण हैं की उनके सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया गया है। खुद किरोड़ी लाल मीणा ने सामान्य प्रशासन वभिाग में आवेदन किया था, जिसमें उन्होंने बंगले का आवंटन नरिस्त करने का अनुरोध किया था। 

सरकार की और से मिला था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भजनलाल सरकार ने 17 मंत्रियों को सरकारी बंगले आवंटित किए थे। इसके बाद  6 और मंत्रियों को सरकारी आवास प्रदान किए गए। इनमें किरोड़ी लाल मीणा भी शामिल थे, जिन्होंने खुद अपने लिए बंगला आवंटित किया था। यह बंगला पहले पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के परिवार के पास था, जो उनकी मृत्यु के बाद से उनके परिजन के पास है। किरोड़ी लाल मीणा ने इस बंगले को आवंटित करने के लिए खुद आवेदन किया था।

छोड़ चुके हैं सरकारी गाड़ी भी
किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद से ही अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते आए हैं। उन्होंने भजनलाल सरकार के सवा साल के कार्यकाल में कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सरकारी बंगले से पहले वो सरकारी गाड़ी भी छोड़ चुके हैं और खुद की ही गाड़ी से ट्रेवल करते है। 

pc- navbharat,free press journal, politalks.news

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.