- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कई बड़े फैसले लेते हुए घोषणाएं की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि विकास के साथ विरासत का संरक्षण हमारा ध्येय है और सरकार राज्य के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा, राजस्थान में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
स्कूली विद्यार्थियों के लिए की घोषणा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने कहा, युवा पीढ़ी को राजस्थान की गौरवशाली ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत से रूबरू कराया जाना आवश्यक है। इसके लिए स्कूली विद्यार्थियों को प्रसिद्ध स्मारकों एवं ऐतिहासिक स्थलों की नियमित यात्राएं करवाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा, संकल्प पत्र में ब्रज चौरासी सर्किट को भक्ति पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की गई थी। इसके तहत परिक्रमा मार्ग पर पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
विकास कार्य करवाने के निर्देश दिए
खबरों की माने तो मुख्यमंत्री ने परिक्रमा मार्ग सहित पूंछरी का लौठा डीग के विकास कार्यों को भी गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने श्री गोकुल जाट पेनोरमा, राजा खेमकरण पैनोरमा, देव बाबा पैनोरमा, गोविन्द स्वामी पैनोरमा के निर्माण के लिए सभी प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। शर्मा ने अधिकारियों को जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर में विकास कार्य करवाने तथा वहां आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
pc- ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें