Rajasthan Politics: कांस्टीट्यूशन क्लब उद्घाटन को लेकर सियासत गर्म, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कही ये बड़ी बात

Shivkishore | Friday, 07 Mar 2025 11:52:47 AM
Rajasthan Politics: Politics heated up over Constitution Club inauguration, former CM Ashok Gehlot said this big thing

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बने कांस्टीट्यूशन क्लब का  8 मार्च को आधिकारिक उद्घाटन होने जा रहा है। लेकिन इस उद्घाटन से पहले सियासत शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस क्लब का उद्घाटन पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने किया था और इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्ययक्ष सीपी जोशी पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे थे। लेकिन अब इसका फिर से उद्घाटन किया जा रहा है। ऐसे में पूर्व सीएम ने इस पर सवाल खड़े कर दिए है।  

क्या कहा पूर्व सीएम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  पोस्ट किया और कहां कि -स्पीकर लोकसभा वो बहुत बड़ा गरिमामय पद है और उनको शायद जानकारी दी गई कि नहीं दी गई कि इसका उद्घाटन हो चुका है। तत्कालीन स्पीकर डॉ. सीपी जोशी, तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल यूडीएच मंत्री सब मौजूद थे।

गहलोत ने कहा कि प्रोग्राम के फोटो छप गए अखबारों के अंदर, तो सबको मालूम है कि ये उद्घाटन हो चुका है और ऐसी परंपरा क्यों डाल रहे हैं लोग कि वापस उसका  उद्घाटन करवाओ, शुभारंभ के नाम पर बुलाते हैं, इसी प्रकार आपको याद होगा कि पांच छह साल पहले वसुंधरा जी ने बुलाया था प्रधानमंत्री मोदी जी को, रिफाइनरी का प्रोजेक्ट जो 37 हजार करोड़ का था, प्रोजेक्ट का मैंने शिलान्यास करवाया था। ये प्रोजेक्ट आज वाला जो ये कंस्टीट्यूशन क्लब का है, इसको बंद इसलिए रखा गया कि श्रेय कांग्रेस को नहीं मिले, गांधी वाटिका को भी एक साल इसलिए बंद रखा गया कांग्रेस को श्रेय नहीं मिले। पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि ये इनकी सोच बहुत ही निम्न स्तर की है। 

pc- indianexpress.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.