Rajasthan: RTH का विरोध जारी, प्रदेशभर के डॉक्टर्स की जयपुर में आज महारैली

Samachar Jagat | Tuesday, 04 Apr 2023 08:42:42 AM
Rajasthan: Protest against RTH continues, doctors from across the state will take out a rally in Jaipur today

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकार ने प्रदेश के मरीजों की भले की सोच कर आरटीएच बिल विधानसभा में पारित करवा दिया लेकिन निजी अस्पतालों के डॉक्टर पिछले 17 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है। सोमवार को भी सरकार के साथ वार्ता हुई लेकिन वो बेनतीजा रही। डॉक्टरों का कहना है की सरकार उन पर बोझ डालना चाहती है। 

वहीं डॉक्टरों की एक ही मांग है की आरटीएच बिल को वापस ले लिया जाए। लेकिन सरकार भी इस पर अड़ी हुई है और इसका कारण यह है की प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव है और अगर बिल वापस होता है तो सरकार की किरकरी होती है। वहीं आज प्रदेशभर के डॉक्टर एक बार फिर जयपुर म महारैली करने जा रहे है।

इसकों लेकर डॉक्टर्स की और से तैयारी भी कर ली गई है और रूट भी उन्होंने तय कर लिया है। यह रैली सुबह 10 बजे से शुरू होगी। वहीं सभी सरकारी रेजिडेंट डॉक्टर्स काम पर लौट आए है जिसके बाद सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था पटरी पर लौट रही है। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.