Rajasthan की भाजपा सरकार ने अब ले लिया है ये निर्णय, सीएम खुद कल करेंगे ऐसा

Samachar Jagat | Thursday, 29 Aug 2024 01:03:53 PM
Rajasthan's BJP government has now taken this decision

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से इस साल दिसंबर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को लेकर बड़ा कदम उठाने वाली है। प्रदेश सरकार की ओर से अब ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो कल मुंबई में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 

देशी-विदेशी उद्योग और कॉरपोरेट जगत को राजस्थान में निवेश हेतु आमंत्रित करने के लिए हो रहे इस रोड शो में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व खुद भजन लाल शर्मा खुद करेंगे। 

रोड शो ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के बारे में जानकारी और जागरूकता बढ़ाएगा तथा उद्योग व कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों और बड़े निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेगा। इस अवसर पर एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी, जो राज्य के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद अवसर एवं तेजी से हो रहे निवेश जैसी कई बातों को दर्शाएगी। इसे भजनलाल सरकार का राजस्थान को लेकर महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.