Rajasthan: दिया कुमारी और प्रेमचन्द बैरवा सहित कई मंत्रियों का हुआ तबादला, भजनलाल सरकार ने उठा लिया है ये कदम

Hanuman | Wednesday, 08 Jan 2025 08:19:02 AM
Rajasthan: Several ministers including Diya Kumari and Premchand Bairwa have been transferred, Bhajanlal government has taken this step

 इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब नौ नए जिले और तीन संभाग खत्म होने के बाद बड़ा कदम उठाया है। भाजपा सरकार ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचन्द बैरवा सहित कई प्रभारी मंत्रियों का जिला बदल दिया है। सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी हो चुके हैं। हालांकि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने पुराने जिले में बरकरार है। 

भाजपा सरकार की ओर से जारी नई सूची के अनुसार, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को अब अजमेर के साथ ब्यावर जिले का प्रभार दिया गया है। इससे पहले उनके पास अजमेर के साथ केकड़ी जिले का प्रभार था। वहीं दूसरे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को भीलवाड़ा और राजसमंद का जिला प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले उनके पास चित्तौडग़ढ़, राजसमंद और प्रतापगढ़ जिले का प्रभार था। 

वहीं  गजेंद्र सिंह को बीकानेर और जैसलमेर और कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दौसा जिले का प्रभार दिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को जोधपुर और फलौदी, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल को जयपुर, सुरेश सिंह रावत को भरतपुर और डीग,झाबर सिंह खर्रा को पाली जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। 

किरोड़ी लाल मीणा के पास है इन जिलों की जिलों की जिम्मेदारी
किरोड़ी लाल मीणा अभी भी अलवर, खैरथल-तिजारा जिले के प्रभारी मंत्री हैं।  जवाहर सिंह बेढम के पास करौली और धौलपुर की जिम्मेदारी है। वहीं हीरालाल नागर टोंक और बूंदी जिले की जिम्मेदारी ही निभाएंगे। वहीं कई अन्य मंत्रियों के पास भी जिलों की जिम्मेदारी है।

PC: indiatv, dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.