Rajasthan स्टेट ओपन स्कूल का परिमाण हुआ जारी, केवल इतने विद्यार्थी हुए पास, यहां देखें अपना रिजल्ट

Hanuman | Tuesday, 21 Jan 2025 02:16:32 PM
Rajasthan State Open School result has been released, only this many students have passed, see your result here

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का परिमाण आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से जयपुर से जारी परिणाम के अनुसार, इस 10वीं का परिणाम 43.54 और 12वीं का रिजल्ट 44.95 प्रतिशत रहा है।

इस बार 15 हजार 713 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। इसमें से केवल 7063 विद्यार्थी ही पास हो सके। वहीं 10वीं की परीक्षा में 16 हजार 317 बच्चों में से केवल 7105 विद्यार्थी ही पास हो पाए। 

खबरों के अनुसार,  राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षा देने वाले 32000 से अधिक विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन अपना परिणाम देख सकते हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्टूडेंट का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov.in पर अपने रोल नंबर की सहायता से परिणाम देख सकते हैं। पहली बोर्ड द्वारा ऑनलाइन असेसमेंट किए जाने से परिणाम केवल 15 दिनों में जारी कर दिया गया है।

PC:  abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.