Rajasthan: अचानक देर रात सीएम भजनलाल ने जरूरतमंद एवं निराश्रित लोगों के लिए उठाया लिया ये बड़ा कदम, देखकर हर कोई हुआ हैरान

Hanuman | Friday, 03 Jan 2025 08:39:40 AM
Rajasthan: Suddenly late at night CM Bhajanlal took this big step for the needy and destitute people, everyone was surprised to see this

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से जरूरतमंद एवं निराश्रितों के लोगों के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने गुरुवार देर रात अचानक जयपुर शहर में जरूरतमंद एवं निराश्रितों के लिए अल्बर्ट हॉल के नजदीक संचालित रैन बसेरे में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि जयपुर शहर में संचालित समस्त रैन बसेरों में विश्राम करने एवं शयन की आवश्यकता से रूकने वाले जरूरतमंदों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने रैन बसेरों में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने एवं एंट्री रजिस्टर को अच्छे से मेंटेन करने के निर्देश दिए।

सीएम भजनलाल ने जेएलएन मार्ग पर सडक़ किनारे रह रहे निराश्रित लोगों एवं दिव्यांगजन को सर्दी से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया। उन्होंने सभी से आत्मीयता से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी और राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग देने के लिए उन्हें आश्वस्त भी किया।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.