- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। अब सीएम ने युवाओं को बंपर नौकरियों का तोहफा दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने युवाओं को 26 हजार से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियों की विशेष सौगात दी है।
जिसके तहत एक ही दिन में विभिन्न विभागों में भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी हुए हैं। शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को सीएम भजनलाल ने खुश कर दिया है। शिक्षा (माध्यमिक) विभाग में विभिन्न विषयों के प्राध्यापक के 3 हजार 225 पदों, वरिष्ठ अध्यापकों के 6 हजार 500 पदों पर भर्तियों की विज्ञप्तियां हो चुकी है। वहीं, संस्कृत शिक्षा विभाग के अध्यापक लेवल-1 एवं लेवल-2 के 2 हजार 759 पदों एवं प्रारम्भिक शिक्षा के अध्यापक लेवल-1 के 5 हजार पर भर्ती प्रदेश में की जाएगी।
राज्य सरकार दे चुकी है 75 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां
आपको बता दें कि हाल ही में जयपुर के दादिया में आयोजित ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे।
राज्य सरकार की ओर से अब तक 75 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। विशेष बात ये है कि साल 2025 में 81 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी किया जा चुका है। वहीं भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान लोक सेवा आयोग के कामकाज को और अधिक सुचारू बनाने के लिए इसमें सदस्यों की संख्या 7 से बढ़ाकर 10 करने का भी बड़ा कदम उठाया है। इससे प्रदेश में भर्तियों का काम सुचारू रूप से हो सकेगा।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें