Rajasthan: प्रदेश सरकार अब लाने जा रही है ये नीति, सीएम भजनलाल ने इस अधिनियम को लाने की भी कही बात

Hanuman | Thursday, 09 Jan 2025 08:06:03 AM
Rajasthan: The state government is now going to bring this policy, CM Bhajanlal also talked about bringing this act

जयपुर। युवाओं का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी क्रम में राज्य सरकार शीघ्र ही युवा नीति लाने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सीएम निवास पर लम्बित नीतियों, योजनाओं एवं अधिनियमों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कही है। 
इस दौरान सीएम भजनलाल ने खेल एवं युवा मामलात विभाग के अधिकारियों को इस नीति में युवाओं की आवश्यकताओं एवं आशाओं के दृष्टिगत प्रावधानों को समाहित करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि खेल नीति में खिलाडिय़ों को बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन देते हुए उन्हें संबल देने के विशेष प्रावधान किए जाएं। नीति के प्रावधान आकर्षक होने के साथ-साथ व्यवहारिक हों। भजनलाल ने खिलाडिय़ों के दस्तावेज सत्यापन के संबंध में एक नोडल विभाग के निर्धारण के निर्देश भी प्रदान किए। साथ ही, उन्होंने खिलाडिय़ों से संबंधित सभी रिकॉड्र्स के संधारण करने के लिए भी निर्देशित किया।

राजस्थान सहकारिता अधिनियम-2025 लेकर आएगी प्रदेश सरकार
इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही राजस्थान सहकारिता अधिनियम-2025 लेकर आएगी, जिसमें पारदर्शिता और जवाबदेहिता सुनिश्चित करने वाले प्रावधान जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं से कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। भजनलाल शर्मा  ने सहकारिता बैंक एवं वित्तीय संस्थानों की नियमित ऑडिट करने के संबंध में नए अधिनियम में प्रावधानों को जोडऩे के लिए निर्देशित किया ताकि ये संस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों। उन्होंने गृह निर्माण सहकारी समितियों के पंजीकरण के संबंध में भी सुस्पष्ट प्रावधान शामिल करने के लिए निर्देशित किया। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.