- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर किसानों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। किसानों को लेकर कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार से तीन सवालों के जवाब पूछे हैं।
टीकाराम जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात की जानकारी दी है। टीकाराम जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान के किसान संकट में, लेकिन भाजपा सरकार की आंखें बंद हैं।
राजस्थान में अतिवृष्टि से 50 प्रतिशत से अधिक फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, लेकिन भाजपा सरकार इसे 33 प्रतिशत से अधिक बताकर किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है। जब हमने सरकार से पूछा कि अब तक कितने किसानों को मुआवजा दिया गया है? तो सरकार के पास कोई जवाब नहीं।
सरकार से सीधे सवाल: किसानों के नुकसान को कम करके क्यों बताया जा रहा है? कितने किसानों को मुआवजा मिला? सरकार संख्यात्मक विवरण क्यों नहीं दे रही? किसानों को उचित मुआवजा कब तक मिलेगा? मंत्री जी जवाब तो देना ही पड़ेगा?
PC: hindi.thequint
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें