Rajasthan: आज भीलवाड़ा में प्रदेश के लोगों को ये बड़ी सौगातें देंगे सीएम भजनलाल, सभी को है इंतजार

Hanuman | Friday, 28 Mar 2025 08:25:54 AM
Rajasthan: Today in Bhilwara, CM Bhajanlal will give these big gifts to the people of the state, everyone is waiting

जयपुर। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्वस के चौथे दिन आज भीलवाड़ा में राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव आयोजित किया जाएगा। चित्रकूट धाम स्टेडियम, भीलवाड़ा में आज दोपहर बजे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल 10 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देंगे।

राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज भीलवाड़ा में राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव आयोजित होगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही 10 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। आयोजन में सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण के आदेश, नए जिलों में डीएमएफटी के गठन के आदेश, हरित अरावली विकास परियोजना एवं अन्नपूर्णा भण्डार के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही प्रत्येक जिले की पंचगौरव बुकलेट भी जारी की जाएगी।

पत्रकारों की हेल्थ कवरेज योजना (आरजेएचएस) का शुभारम्भ भी करेंगे
 इस आयोजन में विशेष रूप से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पत्रकारों की हेल्थ कवरेज योजना (आरजेएचएस) का शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालय का समय सप्ताह में 2 दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक करने के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही चिकित्सा ऐप लॉन्च की जाएगी तथा ई-गवर्नेंस अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।

सीएम भजनलाल ने बोल दी है ये बात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने सुशासन के जरिए प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान की है। इसी क्रम में सुशासन उत्सव के जरिए प्रदेश के विभिन्न वर्गों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

PC:  jagruktimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.