Rajasthan: प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में थाने वसूली के केंद्र बन गए: Jully

Hanuman | Saturday, 19 Jul 2025 01:20:00 PM
Rajasthan: Under the rule of BJP government in the state, police stations have become centres of extortion: Tika Ram Jully

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक खबर को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। जोधपुर की खबर को लेकर जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि हाल-ए-राजस्थान 7 सरकार नहीं, वसूली राज चल रहा है। राजस्थान में कानून का राज नहीं, बल्कि खौफ, भ्रष्टाचार, पुलिस और सरकार का वसूली का संगठित तंत्र काम कर रहा है।

जोधपुर में ना कोई शिकायत थी, ना कोई जाँच करनी थी, ना कोई मामला दर्ज, ना ही थाने का क्षेत्राधिकार फिर भी पुलिस ने दो युवकों को जबरन उठाया। गिरफ्तारी का डर दिखाकर उनसे 10 लाख रुपए वसूले ..... यह चल रहा है राजस्थान में।  राजस्थान में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में थाने वसूली के केंद्र बन गए हैं।  

आएं दिन इस प्रकार की बढ़ती घटनाएं जहाँ निर्दोष लोगो को डराकर उन्हें मारा पीटा जा रहा है उनसे धन ऐंठा जाता है। ऐसी घटनाओं से आमजन में डर का माहौल है  सरकार को मामलों में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों पर कठोर करवाई करें जिससे आमजन में कानून का इकबाल स्थापित हो सके। 

PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.